जयपुर जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जयपुर जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

पत्रकार सुनीता बैरवा जयपुर

जयपुर l दिनांक 27 जुलाई 2022 को सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर जयपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को एक पत्र प्रेषित करते हुए मंडावर जिला दौसा के गांव निवासी स्वर्गीय श्री तोताराम पुत्र संतराम जाटव की 2 जुलाई 2022 को निर्मम हत्या कर दी थी, इस संदर्भ में हमारी संस्था ने मांग की है कि नामजद अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दिलवाने कृपा करें, अगर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अनुसूचित जाति के लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे l इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश रमन, उपाध्यक्ष श्री गंगाराम प्रजापत, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बी पी वर्मा, श्री रामकिशोर बैरवा, वरिष्ठ सदस्य एवं श्री लाल दास मौर्य, श्री एल.डी. मोरिया वरिष्ठ वित्त अधिकारी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार सेवानिवृत्त एवं पी.डी. जाटव प्रदेश महासचिव सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान जयपुर आदि सभी मौजूद रहे l