धनेतकलां के पंचफल में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लगाएं गए 75 फलदार पौधे

धनेतकला के पंचफल में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लगाए गए 75 फलदार पौधे ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ धनेतकला ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज प्रधान साहिबा देवेंद्र कवर, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वीणा दशोरा ,सिंपल वैष्णव भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी पंचायत समिति के सहायक कर्मचारी राजेंद्र शर्मा ,किशन शर्मा, हीरालाल शर्मा सभी पहुंचे गांव के पंच फल साइट पर जहां पर मेट ओपी शर्मा के नेतृत्व में काम कर रहे नरेगा महिला श्रमिक के साथ मिलकर किया श्रमदान 75 फलदार पौधे लगाए और वहां उपस्थित श्रमिक महिलाओं ने प्रधान साहिबा को आम समस्या से अवगत कराया पानी के नल को लेकर तो प्रधान साहिबा ने आज दिया आश्वासन कि बहुत जल्द आप को इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा वर्तमान में गांव की ट्यूबवेल की मोटर खराब होने की वजह से यह समस्या आ रही है बहुत जल्द इसका निवारण किया जाएगा आदि कई पर्यावरण को लेकर जानकारी देते हुए सभी ने वहां उपस्थित महिला श्रमिकों कि प्रशंसा की और कहा कि आपके साथ सरकार जुड़ी हुई है आपके हर सुख दुख में राज्य सरकार केंद्र सरकार आपके साथ हैं और हमेशा रहेगी