नीट 2022 का चितौड़गढ़ के परीक्षा सेंटर पर अव्यवस्थाओं का जाल बिछा हुआ। डेढ़ बजे तक बच्चे कड़ी धूप में स्कूल के बाहर लंबी लंबी लाइनों में खड़े। बच्चो के माता पिता बाहर चिंतित और जब 2 बजने 5 मिनट तक भी बच्चे बाहर ही खड़े थे तो बच्चो के माता पिता से रहा नहीं गया और वो स्कूल प्रशासन से तू- तू, में- में हो गई

नीट 2022 का चितौड़गढ़ के परीक्षा सेंटर पर अव्यवस्थाओं का जाल बिछा हुआ। डेढ़ बजे तक बच्चे कड़ी धूप में स्कूल के बाहर लंबी लंबी लाइनों में खड़े। बच्चो के माता पिता बाहर चिंतित और जब 2 बजने 5 मिनट तक भी बच्चे बाहर ही खड़े थे तो बच्चो के माता पिता से रहा नहीं गया और वो स्कूल प्रशासन से तू- तू, में- में हो गई जिसके पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रशासन दोनों की ही नींद उड़ी फिर बच्चो को स्कूल सेकंड गेट के अंदर लिया जिसका लोगों ने विडियो भी भी बनाया। 2 बजे तक बच्चे थर्मल टेस्ट या बायोमेट्रिक टेस्ट के लिए बाहर रहे तो बच्चा कितना तनाव में आ जाएगा। कैसे नेशनल लेवल के एग्जाम को पास कर पाएगा ? न तो सेंटर पर पैरेंट्स के बैठने की व्यवस्था और न ही पीने के पानी की व्यवस्था । अगर स्टूडेंट्स की व्यवस्था ही सही ढंग की नहीं तो पैरंट्स की क्या करेंगे