अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक एवं न्याय संगठन महिला विंग शिविर का आयोजन हुआ

संगठन को विवादित मामलों पर निस्तारण और राहत के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए
(दिलखुश टाटावत)
देवली। यहां गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक एवं न्याय महिला विंग संगठन की ओर से
मानव अधिकार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तकअंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक एवं न्याय संगठन महिला विंग के तत्वाधान में सहायता परामर्श एवं जानकारी परिवादियों को शिविर के माध्यम से दी गई है। संगठन महिला विंग का उद्देश्य रहा की प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को मानव अधिकार के तहत योजनाओं के प्रति जागरूकता और जानकारी प्राप्त हो सके। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रीना सच्चर और प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मला शर्मा ने जानकारी में बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरज सिंह अलवर एवं संगठन महिला विंग की अध्यक्ष चमन कवर के नेतृत्व में यहां वार्ड नंबर एक के सामुदायिक भवन मैं शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान आयोजित शिविर मैं कुल पांच दर्जन परिवादी समस्या लेकर पहुंचे जिनमें 25 पीड़ित व्यक्ति,और महिलाओं ने, विवादित मामलों पर समाधान हेतु आवेदन किया उक्त संगठन महिला विंग ने आवेदनों को ध्यान में रखते हुए तुरंत निस्तारण हेतु परिवादियों के बीच समझाइश की गई, और साथ ही मामलों से संबंधित विभाग को आवेदन भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई तो वही सरकार की लाभार्थी योजना से वंचित व्यक्तियों के प्राप्त हुए आवेदन संबंधित विभागीय अधिकारियों के कार्यालय तक पहुंचने का आश्वासन दिया गया। शिविर में प्रदेश अध्यक्ष रीना सच्चर ने बताया कि प्राप्त 25 आवेदनों में एक आवेदन मकान और भूमि पर हुए कब्जे से राहत पहुंचने के लिए प्राप्त हुआ है। रीना सच्चर उर्मिला शर्मा ने यह भी बताया कि पीड़ित मुस्ताक नामक व्यक्ति ने आवेदन किया और महिला विंग को बताया कि प्रताप कॉलोनी स्थित उसके मकान और भूमि पर कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं ने जबरदस्ती कब्जा कर रखा है जिसकी शिकायत देवली पुलिस थाना में समय रहते दी गई इस पर पुलिस ने जांच करते हुए मुस्ताक से लिखित बयान भी लिए लेकिन पुलिस परिवादी मस्तक को अब तक राहत नहीं पहुंच सकी ऐसे में उक्त असामाजिक तत्व महिलाओं के कब्जे से मकान और भूमि को अब तक नहीं छुड़वाया गया है । इस परिवाद,पर टोंक जिला अध्यक्ष ममता शर्मा ने उक्त पीड़ित व्यक्ति को आश्वासित किया कि इस मामले कि जानकारी टोंक जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचाई जाएगी और उक्त मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।
शिविर में जयपुर जिला अध्यक्ष बबीता शर्मा उपाध्यक्ष टीना योगी ने भी में शिविर में पहुंचे लोगों को मानव अधिकार के प्रति जागरूक करने की जानकारियां दी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रीना सच्चर ने बताया कि शिविर में विवादित मसलों का निस्तारण किए जाने हेतु निशुल्क,परामर्श दिए गए और पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए मामलातों से संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु पत्र लिखे गए हैं। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रीना सच्चर ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक एवं न्याय महिला विंग शिविर का उद्देश्य यह है कि।समाज में हो रहे घरेलू सामाजिक एवं मानसिक शोषण पारिवारिक विवाद महिला उत्पीड़न न्याय से वंचित आदि जैसे गंभीर मुद्दों पर पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाना उन्हें कानूनी जानकारी एवं परामर्श देना तथा मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने की प्रमुखता रही है।