समर कैम्प समापन में दक्ष प्रतिभागियों का किया सम्मान

समर कैम्प समापन में दक्ष प्रतिभागियों का किया सम्मान

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास और अभिरुचि शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में 17 मई से 23 जून तक संचालित किया गया। जिसका आज समापन समारोह पूर्वक आयोजित करके किया गया। शिविर संयोजक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की शिविर में 70 बालक और बालिकाओं ने पंजीयन करवाया। जिनको ब्यूटी पार्लर, सिलाई, मेहंदी, चित्र कला,संगीत, कंप्युटर कोर्स, इंग्लिश स्पोकन, मूर्ति कला, योग और प्राणायम का नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पर्यावरणीय चेतना को लेकर भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। जलवायु परिवर्तन , वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परिंडे, स्वास्थ्य परीक्षण, योग और ध्यान पर चर्चा आदि पर भी समय - समय पर वार्ताये करवाई गई। बालिकाएं सिलाई-कटाई का कार्य रेखा सैन के निर्देशन में प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। आज स्वयं बालिकाएं अपने लिए सलवार सूट सिलना आदि सीख चुकी है वहीं मेहंदी का प्रशिक्षण ऋतु धाकड़ के निर्देशन में लिया। योगा और प्राणायम गोपाल लाल गुर्जर, किशन लाल मीना, इंग्लिश स्पोकन भगत सिंह मीना, हस्तशिल्प मंजू धाकड़, चित्रकला रामप्रसाद प्रजापति,  कंप्युटर कोर्स सुरेंद्र कुमार बैरवा आदि के मार्गदर्शन में दक्ष हुए। पर्यावरण और ऐतिहसिक स्थानों के भ्रमण हेतू कोटा में त्रिकूटा, चंबल गार्डन, सेवन वंडर, सिटी पार्क, चंबल रिवर फ्रंट आदि स्थानों पर गए। समापन समारोह में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी,  सीनियर सिटीज़न जगदीश प्रसाद वैष्णव ने दक्षता प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।