मुख्यमंत्री के ईसरदा बांध के निरीक्षण की संभावित यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने लिया प्रशासनिक तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री के ईसरदा बांध के निरीक्षण की संभावित यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने लिया प्रशासनिक तैयारियों का जायजा

(दिलखुश टाटावत)
देवली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बनास नदी पर निर्माणाधीन ईसरदा बांध के प्रगतिरत कार्य के निरीक्षण को लेकर संभावित यात्रा के तहत जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शनिवार को ईसरदा बांध पहुंचकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने हेलीपेड पर हो रहे निर्माण कार्य एवं बांध स्थल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रशासनिक एवं ईसरदा बांध परियोजनाओं के अभियंताओं के साथ बैठक ली तथा निर्माणाधीन बांध की कार्य प्रगति, भूमिअवाप्ति, पुनर्वास आदि की विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम टोंक डॉ.सूरज सिंह नेगी, एडीएम सवाई माधोपुर जितेंद्र सिंह नरूका, एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य, एएसपी आदर्श चौधरी, एसडीएम उनियारा त्रिलोकचंद मीणा, ईसरदा बांध परियोजना के अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, अधिशासी अभियंता दीन मोहम्मद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।