राजस्थान पुलिस कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों को अनुचित तरीकों से परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर।एटीएस को आसूचना प्राप्त हुई कि जगतपुरा जयपुर में मेघराज मीणा व बोदीराम मीणा द्वारा कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों को मोटी रकम लेकर अनुचित तरीके से पास कराने की योजना बना रहे हैं, जिस पर एटीएस टीम द्वारा आरोपीगण मेघराज मीणा पुत्र श्री बद्रीनारायण मीणा निवासी चतरपुरा, थाना रामनगरिया, जिला जयपुर तथा बोदीराम पुत्र जगदीश नारायण मीणा निवासी गोड का बास, कोटखावदा, जयपुर को पकड़ा, जिनसे पूछताछ पर पाया कि उक्त अभियुक्तगण कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों से संपर्क कर 8 लाख रूपये में तय करके, आधी राशि, मूल दस्तावेज एवं बैंक चैक परीक्षा से पूर्व प्राप्त कर भर्ती परीक्षा में पास कराने की योजना बना रहे थे।
जिस पर अभियुक्त मेघराज मीणा व बोदीराम मीणा को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध पुलिस थाना एस.ओ. जी. राजस्थान, जयपुर में प्रकरण संख्या 11 / 2022 अन्तर्गत धारा 03 / 10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 व धारा 420, 120बी भारतीय दण्ड संहिता में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।