गायत्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ के द्वारा अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

बस्सी। कस्बे में दादिया पट्टी में गायत्रीउच्च माध्यमिक विद्यालय  में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य कालूराम मीणा  व रामकृष्ण मीना जानकी देवी सोनू व समस्त स्टाफ व ग्रामीणों के द्वारा कक्षा 5 व 8 व 10 व 12 में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का माला पहना कर मुंह मीठा करवाकर स्वागत सम्मान किया।

इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के माता पिता का भी माला पहना कर मुंह मीठा करवाकर स्वागत सम्मान किया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया छात्र छात्राओं के परिजनों के द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ का आभार धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमारा श्रेय माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद से ही हुआ है इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कालूराम मीणा के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया इसी के साथ ही मीडिया कर्मी योगेश कुमार गुप्ता का भी माला पहना कर मुंह मीठा करवाकर स्वागत सम्मान किया।

इस मौके पर ग्रामीण श्री किशन मीणा नाथू लाल मीणा करण सिंह शेखावत समाजसेवी मुकेश गोस्वामी राम प्रकाश मीणा वार्ड पंच सीताराम बोटोलिया रामनारायण मीणा रामकिशोर मीणा अध्यापक विष्णु कुमार शर्मा अन्य उपस्थित थे इस मौके पर समाजसेवी करण सिंह शेखावत मुकेश गोस्वामी राम प्रकाश मीणा वार्ड पंच  के द्वारा विद्यालय के लिए 20 कुर्सियां व 5 फर्श की घोषणा की गई इस मौके पर छात्र छात्राओं के परिजनों के द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।