सड़क हादसे में 10 महीने के बच्चे की मौत: ऑटो में सवार परिवार के 11 लोग घायल, ईको गाड़ी ने मारी टक्कर।
इको गाड़ी और ऑटो की टक्कर में 10 महीने के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में महिला और बच्चों सहित 11 जने भी घायल हुए है। घायलों में ऑटो चालक भी शामिल है। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। परिवार भटवाड़ा बावजी के दर्शन करने गया था। हादसा गंगरार थाना क्षेत्र का है।
सड़क हादसे में 10 महीने के बच्चे की मौत: ऑटो में सवार परिवार के 11 लोग घायल, ईको गाड़ी ने मारी टक्कर।
संवादाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़ | ईको गाड़ी और ऑटो के बीच टक्कर, कई लोग हुए घायल।
इको गाड़ी और ऑटो की टक्कर में 10 महीने के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में महिला और बच्चों सहित 11 जने भी घायल हुए है। घायलों में ऑटो चालक भी शामिल है। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। परिवार भटवाड़ा बावजी के दर्शन करने गया था। हादसा गंगरार थाना क्षेत्र का है।
भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया और मांडलगढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के 11 सदस्य गुरुवार को भटवाड़ा बावजी के दर्शन करने गए थे। सभी एक ऑटो में सवार होकर चंदेरिया स्टेशन तक जाने के लिए रवाना हुए। बोरदा गांव तक पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही इको कार ने ऑटो को टक्कर मार दी।
एक साल का मासूम भी हुआ घायल ।
एक ही परिवार के सदस्य थे ऑटो में सवार ऑटो पलटने से उसमें बैठे पांच बच्चे राकेश (10) पुत्र लालचंद बंजारा, राहुल (1) पुत्र राजू बंजारा, अभि (5) पुत्र रतन बंजारा, राहुल (8) पुत्र रतन बंजारा, कार्तिक (10 महीना) पुत्र शंभू बंजारा, तीन महिलाओं काली (24) पत्नी राजू बंजारा, लाली (27) पत्नी रतन बंजारा, पार्वती (22) पत्नी शंभू बंजारा, एक ऑटो ड्राइवर चंदेरिया निवासी युसूफ (45) पुत्र नूर मोहम्मद सहित 11 लोग लोकेश (30) पुत्र विजय बंजारा, राजू (25) पुत्र फोरू बंजारा, शंभु (26) पुत्र पूरण बंजारा घायल हो गए। हादसे में 10 महीने के बच्चे कार्तिक की मौत हो गई है। अभि और लोकेश को उदयपुर रेफर किया गया है।
रॉन्ग साइड से आती ईको गाड़ी ने मारी टक्कर एंबुलेंस से घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। गंगरार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। टक्कर के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया। पुलिस ने शंभू बंजारा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। शंभू बंजारा का कहना है कि ऑटो अपने सही दिशा पर चल रहा था लेकिन ईको गाड़ी रॉन्ग साइड से चली आ रही थी।