50 यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरकर पलटी: जोगणियां माता के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत, पांच लोग घायल।
बेगूं । 50 श्रद्धालुओं से भरी रोडवेज बस का चढ़ाई पर चढ़ते समय ब्रेक फेल हो गया। बस अनकंट्रोल होकर 10 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई। एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

50 यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरकर पलटी: जोगणियां माता के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत, पांच लोग घायल।
संवादाता पंडित मुकेश कुमार
बेगूं । 50 श्रद्धालुओं से भरी रोडवेज बस का चढ़ाई पर चढ़ते समय ब्रेक फेल हो गया। बस अनकंट्रोल होकर 10 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई। एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला चित्तौड़गढ़ के बेगूं का है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार नवरात्र में जोगणियां माता मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रोडवेज बस लगाई है। बस में सवार सभी लोग जोगणियां माता के दर्शन कर वापस भीलवाड़ा जा रहे थे।
बेगूं थाना अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि बस पलटने से इसमें सवार श्रद्धालु प्रभु लाल पुत्र राधेश्याम ढोली की मौके पर मौत हो गई। 5 श्रद्धालु घायल हो गए। घायल यात्रियों को एंबुलेंस से मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया। घटना स्थल पर सब इंस्पेक्टर हमेरलाल, कांस्टेबल गोविंद रेबारी, संस्थान के महेंद्र सोलंकी, कोमल गुर्जर, प्रकाश मेघवाल, जगदीश श्रद्धालुओं की सहायता में जुटे ।
बस पलटने से मची अफरातफरी
जोगणियां माताजी मंदिर से दर्शन कर बस में सवार श्रद्धालु भीलवाड़ा की तरह जा रहे थे। जोगणियां माताजी से करीब 2 किलोमीटर दूर मेनाल रोड़ पर चढ़ाई में रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे अनियंत्रित बस पलटी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष थे। बस खाई में जाकर पलटी तो यात्री चीख चिल्लाने लगे। कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। पुलिस और अन्य लोग लोगों को बस से सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे ।