आर्म्स एक्ट में छः माह से वांछित आरोपी गिरफ्तार। दर्जन भर से अधिक मामलो में लिप्त।
चित्तौड़गढ़, 20 अक्टूबर। आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले छः माह से वांछित आरोपी दिनेश माली को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी राजसमन्द जिले के हत्या के मामले में वांछित होकर दर्जन भर प्रकरणों में लिप्त पाया गया।

आर्म्स एक्ट में छः माह से वांछित आरोपी गिरफ्तार।
दर्जन भर से अधिक मामलो में लिप्त।
संवादाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़, 20 अक्टूबर। आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले छः माह से वांछित आरोपी दिनेश माली को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी राजसमन्द जिले के हत्या के मामले में वांछित होकर दर्जन भर प्रकरणों में लिप्त पाया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर छः माह पूर्व दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित आरोपी इंद्रा कालोनी निम्बाहेडा निवासी दिनेश पुत्र कन्हैया लाल माली के संबंध में एएसआई सूरज कुमार को कस्बे के आरएसईबी चौराहे पर होने की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रामसुमेर के निर्देश पर पुलिस जाप्ता कानि. रणजीत, रामचन्द्र व मोती लाल के साथ मौके पर पहुंच वांछित आरोपी दिनेश पिता कन्हैया लाल माली निवासी इन्द्र कालोनी निम्बाहेडा को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दिनेश माली के विरूद्व हत्या का प्रयास, लुट, डकैती एंव फिरोती मांगने, आर्म्स एक्ट के दर्जनभर से अधिक प्रकरण पंजीबद्व है। पुलिस थाना केलवा जिला राजसमंद के आर्म्स एक्ट,हत्या, के मामले में भी वांछित चल रहा हे।