महंत रमेश महाराज की शूल शय्या आराधना के छठे दिन सखी सहेली महिला मंडल ने किया भजन कीर्तन का आयोजन।    दर्शन को बड़ी संख्या मे पहुंच रहे शहरवासी।

नवरात्रि के छठे दिन शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य स्थित महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित रतन बाग में मां भगवती की अनूठी आराधना कर रहे नागदा के महंत रमेश महाराज की शूल शय्या लोहे के कीलों से तैयार बिछोने पर शयन कर सीने पर ज्वारे उगाने की अनूठी आराधना को छ: दिवस पूर्ण हुए

महंत रमेश महाराज की शूल शय्या आराधना के छठे दिन सखी सहेली महिला मंडल ने किया भजन कीर्तन का आयोजन।

   दर्शन को बड़ी संख्या मे पहुंच रहे शहरवासी।

संवादाता पंडित मुकेश कुमार 

नवरात्रि के छठे दिन शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य स्थित महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित रतन बाग में मां भगवती की अनूठी आराधना कर रहे नागदा के महंत रमेश महाराज की शूल शय्या लोहे के कीलों से तैयार बिछोने पर शयन कर सीने पर ज्वारे उगाने की अनूठी आराधना को छ: दिवस पूर्ण हुए

। आराधना के दौरान महंत रमेश महाराज बिना अन्न जल के और मल मूत्र त्याग कर लोहे के पांच सौ कीलों से बने बिछोने पर लेट कर नौ दिनों की यह कठिन अराधना कर सनातन धर्म में फैल चुके अंधविश्वास को दूर कर सनातन धर्म की रक्षा की मनोकामना कर रहे हैं।

  शुक्रवार को अराधना के छठवें दिन चित्तौड़गढ़ शहर की अग्रसेन नगर, चित्रकूट कोलोनी और कबीर कोलोनी की महिलाओं के सखी सहेली महिला मित्र मंडल ने माता के दरबार में भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां प्रदान की।

   जगदीश चारण दादू ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन मां भगवती के सामने सुबह 8.15 और शाम को 9 बजे माता की आरती की जा रही है आरती के पश्चात् दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है।

  महंत रमेश महाराज की अनूठी आराधना स्थल पर पहुंच कर विनोद यति महाराज, खड़ेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष चांदमल सोनी, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढीलीवाल, मीणा समाज जिला उपाध्यक्ष शिवराज मीणा, मध्यप्रदेश जावद प्रधान गोपाल सिंह चारण, प्रहलाद सिंह चारण ने मां भगवती के दर्शन किए जिन्हें महंत रमेश महाराज की अनूठी आराधना की जानकारी समिति के जगदीश चारण दादू ने प्रदान की।