चेन स्नेचिंग का एक आरोपी गिरफ्तार। एक की तलाश जारी। आरोपी से चेन बरामद।
चित्तौड़गढ़, 15 मई। तीन माह पूर्व जिंक कॉलोनी के पास से स्कूटी सवार एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर ले जाने के एक आरोपी को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वहीं मामले में एक आरोपी की तलाश जारी हैं।

चेन स्नेचिंग का एक आरोपी गिरफ्तार। एक की तलाश जारी। आरोपी से चेन बरामद।
चित्तौड़गढ़, 15 मई। तीन माह पूर्व जिंक कॉलोनी के पास से स्कूटी सवार एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर ले जाने के एक आरोपी को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वहीं मामले में एक आरोपी की तलाश जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 19 फरवरी को अपने बच्चे को जिंक स्कुल से लेकर स्कुटी पर अपने घर जा रही महिला को रास्ते में बाईक सवार दो व्यक्ति ने गले से सोने की चेन खींच कर भाग जाने के मामले में एएसपी परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी तेजकुमार पाठक एवं एसएचओ सदर चित्तौड़गढ़ गजेन्द्र सिंह पु.नि. के सुपरविजन मे घटना में अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ हेतू एएसआई कालु सिंह के नैतृत्व में कानि. हेमेंद्र सिंह, विनोद, गजेंद्र सिंह व धर्मेंद्र कुमार की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे देखे गये एवं घटनास्थल से बीटीएस लिये जाकर तकनिकी साधनों के माध्यम से घटना का खुलासा करते हुये महिला की चेन छीनकर भागने वाले आरोपी डाईट रोड झांझरिया तालाब कच्ची बस्ती चित्तौडगढ हाल एल.बी.एस. स्कुल के पास सेठ सांवलियां कोलोनी चित्तौडगढ़ थाना सदर चितौडगढ़ निवासी 28 वर्षीय ईश्वर पुत्र नाथुलाल धोबी को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में छीनी गई चेन बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। आरोपी ईश्वर के साथी प्रकाश उर्फ आकाश उर्फ गांठीया पुत्र मांगीलाल कहार निवासी झंझडीया तालाब कच्ची बरती थाना सदर चित्तौडगढ जिला चित्तौडगढ़ की तलाश जारी है।