पेयजल की समस्या को लेकर जिला कलक्टर ने किया कपासन क्षेत्र का दौरा

चित्तौड़गढ़, 17 मई। पेयजल की समस्या को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन शुक्रवार को कपासन उपखंड अधिकारी राजीव बडगूजर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आधिकारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कपासन क्षेत्र का दौरा किया। 

पेयजल की समस्या को लेकर जिला कलक्टर ने किया कपासन क्षेत्र का दौरा
पेयजल की समस्या को लेकर जिला कलक्टर ने किया कपासन क्षेत्र का दौरा

पेयजल की समस्या को लेकर जिला कलक्टर ने किया कपासन क्षेत्र का दौरा

चित्तौड़गढ़, 17 मई। पेयजल की समस्या को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन शुक्रवार को कपासन उपखंड अधिकारी राजीव बडगूजर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आधिकारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कपासन क्षेत्र का दौरा किया। 

स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कपासन में आ रही पेयजल की समस्या को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया और एवं इसे सुधारने के सुझाव भी दिए।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर राज्य सरकार लगातार निर्देश दे रही है। कपासन में पानी की सप्लाई को कैसे बढ़ाया जाए इस दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कपासन मे 18 लाख लीटर पानी की चाहिए उसकी तुलना मे पानी व्यवस्था की जा रही है और यह लगातार बढ़ेगा। पानी की व्यवस्था को सुधारने के लिए पानी के टैंकरों से सप्लाई की जा रही है। 

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां भी पानी भरता है वहां पर बिजली की समस्या न आए यह सुनिश्चित किया जाए ताकि जो पानी ला रहे है वह समय से पहुंचे।

उन्होंने कहा कि पानी की जितनी भी डिमांड होगी उसे पुरा करने की कोशिश किया जाएगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजीव बडगूजर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भानु प्रताप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।