ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलता है मंच- अहीर *बडोली घाटा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों ने की खिलाड़ियों की हौसलाफजाई*
निम्बाहेड़ा। उपखंड के समीपवर्ती ग्राम बड़ौली घाटा में बालाजी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित की जा रही आठ दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन के मैच भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर के मुख्य आतिथ्य में खेले गए। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र पाटीदार एवं विनोद धाकड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मैच आरम्भ होने से पूर्व अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभकानाऐं दी।

ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलता है मंच- अहीर
*बडोली घाटा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों ने की खिलाड़ियों की हौसलाफजाई*
निम्बाहेड़ा। उपखंड के समीपवर्ती ग्राम बड़ौली घाटा में बालाजी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित की जा रही आठ दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन के मैच भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर के मुख्य आतिथ्य में खेले गए। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र पाटीदार एवं विनोद धाकड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मैच आरम्भ होने से पूर्व अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभकानाऐं दी।
शुक्रवार रात्रि को अरनिया जोशी एवं जावदा तथा अरनोदा एवं जलोदा के मध्य मैच खेले गए, जिसमें जलोदा एवं अरनिया जोशी की टीम विजयी रही।
मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट ने बताया कि बालाजी क्रिकेट क्लब एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस रात्रिकालीन प्रतियोगिता में चित्तौडग़ढ़ जिले सहित समीपवर्ती मध्यप्रदेश राज्य की कुल 32 टीमें भाग ले रही है तथा जिनके लग मैच समाप्त हो गए हैं। प्रतियोगिता के अगले पड़ाव में 32 में से 8 टीमों ने सुपर लीग में प्रवेश प्राप्त किया है, जिनमें से फाइनल मैच के लिए टीमों का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गब्बर सिंह अहीर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को बाहर लाने में ऐसे आयोजन मददगार साबित होते हैं। अहीर ने कहा कि खिलाडियों को भी चाहिए कि वे अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने व क्षेत्र का नाम रोशन करें।
रात्रिकालीन प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित समारोह के आरंभ में आयोजनकर्ता बालाजी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष देवीलाल गायरी के नेतृत्व में प्रहलाद सेन, समरथ शर्मा, लोकेश जाट, कन्हैयालाल सेन, कंवर लाल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, रतनलाल मीणा, नीरज शर्मा, भजन गायरी, दीपक लोहार, मुकेश मीणा, सोनू मीणा, बालचंद मीणा, अनिल जाट, नरेश जाट, शिवचरण मीणा, जसवंत गायरी, कमल मीणा एवं मनोज माली आदि ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।