100 क्विंटल से अधिक खैर की अवैध गीली लकड़ी सहित ट्रक जब्त एक गिरफतार।
चित्तौड़गढ़,9 जून। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने उदयपुर भीलवाड़ा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 10160 किलोग्राम अवैध खैर की गीली लकड़ी सहित एक ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

100 क्विंटल से अधिक खैर की अवैध गीली लकड़ी सहित ट्रक जब्त एक गिरफतार।
चित्तौड़गढ़,9 जून। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने उदयपुर भीलवाड़ा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 10160 किलोग्राम अवैध खैर की गीली लकड़ी सहित एक ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस चित्तौड़गढ़ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों व लोकल एव स्पेशल एक्ट की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जाने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पर्वत सिह, वृत्ताधिकारी महोदय श्री तेज कुमार जी पाटक के निर्देशन में श्री गजेन्द्र सिह पु०नि० थानाधिकारी थाना सदर चितौडगढ़ के निकट सुपर विजन मे थाना सदर चित्तौडगढ़ से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड एव लोकल एव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु श्री सुरेन्द्र सिंह एचसी मय टीम का गठन किया जाकर गठित टीम को अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु निर्देश प्रदान किये गये गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे दिनाक 09.06.2024 को हाईवे रोड उदयुपर टु भीलवाडा रोड पर धनेत पुलिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी कि दौराने नाकाबन्दी पर कोटा, उदयपुर से भीलवाड़ा की तरफ जाने वाले हाईवे रोड़ पर दौराने नाकाबन्दी के एक ट्रक आई जिसको रुकवाया गया। जिसका चालक काफी घबराया हुआ होकर पसीना पसीना होने से व ट्रक में अवैध वस्तु होने की पुर्ण संभावना होने से थालक अभियुक्त नाम रिजवान इंशाक शेख पिता इंशाक शेख जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी ममरना पुर जिला बान्दा उतरप्रदेश हाल कन्चन नगर वापी जिला बलसाड गुजरात द्वारा ट्रक में अवैध खैर की गिली लकडी कुल 10160 किलोग्राम बिना लाईसेन्स व अनुज्ञापत्र के परिवहन करने से धारा 379 भादस व धारा 41,42 फोरेस्ट एक्ट का अपराध पाया जाने से अभियुक्त को गिरफतार किया जाकर अवैध खैर की गिली लकडी को जब्त की गई है एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया है। है। एव गिरफतार शुदा अभियुक्त से अवैध खैर की गिली लकडी कहां से लाये व कहां पर लेकर जा रहे थे के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम -
श्री गजेन्द्र सिंह पु०नि थानाधिकारी थाना सदर चितौडगढ, सुरेन्द्र सिंह हेड कानि, हेमव्रतसिंह कानि., बलवन्तसिंह कानि. , भजन लाल कानि
,विनोद कुमार कानि ,मुकेश कुमार डाईवर कानि