पारसोली थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।434 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा एवं एक लग्जरी कार जब्त।
चित्तौड़गढ़, 15 जून। पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक फोरच्यूनर कार से 434 किलो 390 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। कार में अलग अलग नम्बर की रजिस्ट्रेशन प्लेट मिली।
*पारसोली थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।*
*434 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा एवं एक लग्जरी कार जब्त।*
चित्तौड़गढ़, 15 जून। पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक फोरच्यूनर कार से 434 किलो 390 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। कार में अलग अलग नम्बर की रजिस्ट्रेशन प्लेट मिली।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान में मादक पदार्थो की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी के अनुसरण में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह अतिरिक्त पुलिस व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से बानोडा जाने वाले रोड पर सरहद रामनगर में एसएचओ प्रेमसिंह एसआई के नेतृत्व में एएसआई भवानी सिंह, हैड कानि. बालमुकुंद, कानि प्रितम, मनोज कुमार, बलराम, जितेन्द्र व बलराम द्वारा नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान बानोडा की तरफ से एक फोरच्यूनर कार तेज गति से आई, जिसके चालक को कार को रोकने का इशारा किया लेकिन कार चालक बेरिकेडिंग के पास से कार को तेज गति से भगा ले जाने लगा जिससे कार असंतुलित होकर खाई में उतरकर पलट गई। कार चालक रात्री के अंधरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया जिसकी तलाश की गई मगर पता नही चला। क्षतिग्रस्त फोरच्यूनर कार को केन की सहायता से खाई से बाहर निकलवाई जाकर पुलिस थाना पारसोली पर लाया गया।
फोरच्यूनर कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार की ड्राईवर सीट के अलावा सम्पूर्ण कार में अवैध अफीम डोडाचूरा के 23 कट्टे ठूंस तूंस कर भरे हुए पाये गए। अवैध अफीम डोडाचूरा के सभी कट्टो का वजन किया गया तो कुल वजन 434 किलो 390 ग्राम हुआ। फोरच्यूनर कार में अलग अलग नम्बरो की रजिस्ट्रेशन प्लेटे भी मिली है। अज्ञात फोरच्यूनर चालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा
है।