अफीम तस्करी में 12 साल से फरार वांछित आरोपी एमपी से गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 15 जून। कोतवाली चित्तौडगढ थाना के 9 किलोग्राम अफिम तस्करी के मामले मे 12 साल से फरार चल रहा वांछित आरोपी को जिला पुलिस की विशेष टीम में एमपी के कुकड़ेष्वर से गिरफतार किया है।

अफीम तस्करी में 12 साल से फरार वांछित आरोपी एमपी से गिरफ्तार।

अफीम तस्करी में 12 साल से फरार वांछित आरोपी एमपी से गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 15 जून। कोतवाली चित्तौडगढ थाना के 9 किलोग्राम अफिम तस्करी के मामले मे 12 साल से फरार चल रहा वांछित आरोपी को जिला पुलिस की विशेष टीम में एमपी के कुकड़ेष्वर से गिरफतार किया है।

     पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 2012 मे थानाधिकारी थाना कोतवाली चित्तौडगढ ने रोडवेज बस स्टेण्ड चित्तौडगढ पर 9 किलोग्राम अवैध अफिम जप्त कर मौके से नीमच जिले के पावटी थाना मनासा निवासी एक आरोपी बबलु पुत्र बंशीलाल राठौड तेली को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के बाद आरोपी बबलु को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया था। इसी प्रकरण मे मध्यप्रदेश के नीमच जिले के देशल थाना कुकड़ेष्वर निवासी आरोपी रंगलाल पुत्र नाथु गुर्जर वांछित चल रहा है। जिसकी तलाश कर गिरफतार करने के लिए एएसपी परबत सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. , थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार स.उ.नि., लेखराज स.उ.नि. कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, सुरेन्द्र पाल, रतन मुकेश की टीम का गठन किया गया।

     टीम को सूचना मिली की वांछित आरोपी रंगलाल गुर्जर कुकड़ेश्वर मे आया हुआ है। जिस पर स.उ.नि. सूरज कुमार मय टीम के सूचना अनुसार कुकड़ेश्वर पहुच आरोपी 55 वर्षीय रंगलाल पुत्र नाथु गुर्जर को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया । इस कार्यवाही मे पुलिस थाना कुकडे़श्वर जिला नीमच के कानिस्टेबल भुरसिंह का योगदान रहा।