मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने वालों के घर ढहाए... पुलिस ने भीड़ पर छोड़े आंसु गैस के गोले : लोगों ने थाने को घेरा, बोले आरोपियों का जुलूस निकालो
चित्तौड़गढ़। एमपी के रतलाम के *जावरा* के जागनाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिला। पुजारी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं नाराज हिन्दू संगठनों ने जावरा को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया। और फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस बल तैनात किया गया।

मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने वालों के घर ढहाए...
पुलिस ने भीड़ पर छोड़े आंसु गैस के गोले : लोगों ने थाने को घेरा, बोले आरोपियों का जुलूस निकालो
चित्तौड़गढ़। एमपी के रतलाम के *जावरा* के जागनाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिला। पुजारी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं नाराज हिन्दू संगठनों ने जावरा को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया। और फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस बल तैनात किया गया।
*पुलिस अधीक्षक साखा* ने बताया कि दो संदिग्ध जाकिर और शाकिर को गिरफ्तार किया है। पुछताज के बाद उनके घर ढहा दिए गए। पुलिस प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और बुलडोजर चला तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इधर शहर काजी हाफिज भुरू भाईजान ने शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें न करने की अपील की।