एक छात्र, दो पौध रोपण का संकल्प चितोडगढ मे किया पौधारोपण 

चित्तौड़गढ़ 7 जुलाई डॉ0 भीमराव अंबेडकर छात्रावास में छात्रों ने पौधारोपण किया । महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,चित्तौड़गढ़ के प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार छात्रों ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया । एक छात्र दो पौधे लगाने का प्रण लिया है।

एक छात्र, दो पौध रोपण का संकल्प

चितोडगढ मे किया पौधारोपण 

 

          

चित्तौड़गढ़ 7 जुलाई डॉ0 भीमराव अंबेडकर छात्रावास में छात्रों ने पौधारोपण किया । महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,चित्तौड़गढ़ के प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार छात्रों ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया । एक छात्र दो पौधे लगाने का प्रण लिया है।

जिससे पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके । वर्षा ऋतु में पौधारोपण करने से प्राकृतिक रूप से पौधों को पानी मिलता है और पौधे जल्दी बढ़ते हैं । इसी को ध्यान में रखकर महाविद्यालय के छात्रावास में समाजसेवी छगन लाल चावला एवं स्वतंत्र लेखक तथा प्रशासनिक अधिकारी श्रम विभाग , जोधपुर मदन सालवी ओजस्वी के नेतृत्व में छात्रावास के विद्यार्थियों ने पौधारोपण का कार्य किया । साथ ही विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया की छात्रावास में निवास करने वाले 30 विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक छात्र ने दो पौधे लगाने एवं उसकी देखभाल करने तथा पेड़ बनने तक उसको पानी पिलाने का संकल्प लिया है । छात्रावास समिति के सदस्य सह आचार्य निर्मल देसाई ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि पूर्व में 2 जुलाई को समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त, शाखा प्रबंधक मेवा लाल सालवी एवं डॉ आंबेडकर वरिष्ठ नागरिक मंच के जिला अध्यक्ष बाबूलाल बेरवा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया था। आगे भी इसी तरह से निरंतर पौधारोपण किया जाता रहेगा। महाविद्यालय के छात्रों को भी को भी इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । महाविद्यालय छात्रावास परिसर में नीम, आम, जामुन ,इमली ,बरगद ,नींबू,आंवला ,करंज, शीशम,बादाम ,बिलपत्र , गुलमोहर,केला, गुलमोहर कनिर , बोरडी आदि के पेड़ पूर्व में लगे हैं जो छात्रों को शुद्ध आक्सीजन एवं फल दे रहे हैं ।छात्रावास के कमरों के सामने पेड़ पौधे पेड़ लगे होने से छाया एवं ठंडक बनी रहती है । पौधरोपण के कार्यक्रम में देवीलाल मीणा ,प्राण कोली, राम लाल बेरवा ,दिनेश मीणा ,अशोक मीणा, कन्हैया लाल मीणा आदि छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

मदन सालवी ओजस्वी 

जिलाध्यक्ष 

भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ