*प्रवेश प्रारम्भ कर्मकाण्ड (पौरोहित्य)* ???? पंजीयन प्रारम्भ सत्र 2024 - 25 *अलख वेद गुरुकुल पुठवाडिया, तह. राशमी, जिला, चित्तौड़गढ़, राजस्थान (भारत)*
में *कर्मकाण्ड (पौरोहित्य)* विषय में प्रवेश करवाना चाहता है तो अतिशीघ्र सम्पर्क करें। अध्ययन का कोर्स 1 वर्ष का है, साथ में अध्ययन पूर्ण करने पर संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। प्रवेश योग्यता - उम्र 15 वर्ष से अधिक एवं 8 वी पास अनिवार्य ।

???? *प्रवेश प्रारम्भ कर्मकाण्ड (पौरोहित्य)* ????
पंजीयन प्रारम्भ सत्र 2024 - 25
*अलख वेद गुरुकुल पुठवाडिया, तह. राशमी, जिला, चित्तौड़गढ़, राजस्थान (भारत)*
में *कर्मकाण्ड (पौरोहित्य)* विषय में प्रवेश करवाना चाहता है तो अतिशीघ्र सम्पर्क करें।
अध्ययन का कोर्स 1 वर्ष का है, साथ में अध्ययन पूर्ण करने पर संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
प्रवेश योग्यता - उम्र 15 वर्ष से अधिक एवं 8 वी पास अनिवार्य ।
*मात्र 15 सीटे है अतः शीघ्र सम्पर्क करें।*
*आवेदन की अंतिम दिनांक - 18/07/24 गुरुवार*
गुरुकुल में गौशाला, खेल मैदान एवं नवकुण्डिय सुंदर प्रमाणिक यज्ञशाला आदि की सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के साथ स्वच्छ, शांत एवं आध्यात्मिक वातावरण में प्रायोगिक ज्ञान देकर संस्था द्वारा बटुकों का सर्वांगीण विकास किया जाता हैं।
इस मैसेज को अपने सभी समूह में प्रेषित करें ।
कृपया
तुरन्त संपर्क करें !
श्री अनिल जी शर्मा 9079333261
श्री राधेश्याम जी 9983916150
श्री निलेश जी 8302961301
श्री लोकेश जी 9950926309
श्री सीताराम जी 8003251407
श्री किशन जी 9000685804