सरकारी अस्पताल परिसर निम्बाहेड़ा में उत्पाद मचाने वाला पत्रकार शांति भंग के मामले में गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ /निम्बाहेड़ा। 7 जुलाई 2024, रविवार को जरिये टेलीफोन सुचना मिली कि सरकारी अस्पताल निम्बाहेड़ा में एक व्यक्ति डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ लडाई झगडा कर उत्पात मचा रहा है। आमदा सूचना पर सहायक उप निरीक्षक धुड़ाराम मय पुलिस जाप्ता वाहन के सरकारी अस्पताल परिसर निम्बाहेड़ा पहुँचे, जहाँ पत्रकार समीर खाँ पिता समद खॉ पठान उम्र 38 साल निवासी नुरमहल रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितौडगढ व एक औरत, डॉक्टर हरिओम तुर्किया व नर्सिंग स्टाफ के साथ जोर-जोर से चिल्ला कर आक्रोशित मुद्रा में हो हल्ला कर कह रहे थे कि आप लोग हमे नही जानते हो मैं पत्रकार हूँ तथा उन लोगो का आईन्दा देख लेने की धमकिया दे रहा था

सरकारी अस्पताल परिसर निम्बाहेड़ा में उत्पाद मचाने वाला पत्रकार शांति भंग के मामले में गिरफ्तार

सरकारी अस्पताल परिसर निम्बाहेड़ा में उत्पाद मचाने वाला पत्रकार शांति भंग के मामले में गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ /निम्बाहेड़ा। 7 जुलाई 2024, रविवार को जरिये टेलीफोन सुचना मिली कि सरकारी अस्पताल निम्बाहेड़ा में एक व्यक्ति डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ लडाई झगडा कर उत्पात मचा रहा है। आमदा सूचना पर सहायक उप निरीक्षक धुड़ाराम मय पुलिस जाप्ता वाहन के सरकारी अस्पताल परिसर निम्बाहेड़ा पहुँचे, जहाँ पत्रकार समीर खाँ पिता समद खॉ पठान उम्र 38 साल निवासी नुरमहल रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितौडगढ व एक औरत, डॉक्टर हरिओम तुर्किया व नर्सिंग स्टाफ के साथ जोर-जोर से चिल्ला कर आक्रोशित मुद्रा में हो हल्ला कर कह रहे थे कि आप लोग हमे नही जानते हो मैं पत्रकार हूँ तथा उन लोगो का आईन्दा देख लेने की धमकिया दे रहा था, जिसको समझाईस की गयी तथा राजकीय अस्पताल में ऐसा नही कर एवं जैर ईलाज बिमार लोगो की भी शान्ति को भंग नही करने सम्बधित हिदायत दी गयी, लेकिन उक्त समीर खां नही समझने तथा सरकारी हॉस्पीटल में सार्वजनिक रूप से हंगामा कर आमजन की शांति भंग करने से मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए समीर खान पठान को अन्तर्गत धारा 126-170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत गिरफ्तार किया। समीर खां के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट का प्रकरण दर्ज हो आरोप पत्र न्यायालय में पेश हुए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी समीर खां के द्वारा पत्रकारीता की आड़ में लोगो को डरा धमका कर पैसे लेने की शिकायते भी थाने पर आती रहती है तथा समीर खां द्वारा बस स्टेण्ड निम्बाहेड़ा परिसर में मोबाईल की दुकान चलाने की आड़ में सट्टोरियो को पनाह देकर अवैध सट्टा चलवाता है, इस सम्बन्ध में स्टोरियो के खिलाफ काफी प्रकरण दर्ज हुए है।

पुलिस ने समीर खां के द्वारा सरकारी अस्पताल निम्बाहेड़ा के सरकारी कर्मचारियो के साथ जातिगत गाली गलोच व लड़ाई झगड़ा कर राजकार्य में बाधा पहुँचाने के मामले में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर प्रकरण सख्या 335/2024 धारा 121 (1), 132 भारतीय न्याय सहिता 2023 व 3 (1) (आर) (एस) एसी एसटी एक्ट दर्ज किया है, जिसमें अनुसन्धान पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेड़ा के द्वारा किया जा रहा है।