राजस्थान के कुंभ "बाबा रामदेव मेले" हेतु रामदेवरा जाने वाले जातरुओं के सेवार्थ "बाबा रामदेव विशाल भण्डारा,कपासन का आयोजन किया

|| जय बाबा री सा ||
जन जन के आराध्य बाबा रामदेव जी की आराधना के महापर्व राजस्थान के कुंभ "बाबा रामदेव मेले" हेतु रामदेवरा जाने वाले जातरुओं के सेवार्थ "बाबा रामदेव विशाल भण्डारा,कपासन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुझे इस भंडारे में उद्धघाटन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस भंडारे में निशुल्क अल्पाहार और आवश्यक मेडिकल की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है, इसके आयोजनकर्ता श्री भगीरथ जी चंदेल जी सहित उनकी पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद, इस भंडारे के माध्यम से प्रतिदिन जातरुओं को सेवा प्रदान की जाएगी , कपासन की इस टीम द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है।
#कपासन