अखिल मेवाड़ा प्रजापत समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर मातृकुंडिया

अखिल मेवाड़ा प्रजापत समाज  द्वारा विशाल रक्तदान शिविर     मातृकुंडिया
अखिल मेवाड़ा प्रजापत समाज  द्वारा विशाल रक्तदान शिविर     मातृकुंडिया

आ‌ज मेरी समाज अखिल मेवाड़ा प्रजापत समाज मातृकुंडिया का 19 वा पारितोषिक वितरण समारोह एवम प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन में भाग लिया एवं मां श्री श्रीयादे माता व महादेव जी के चरणों में दंडवत प्रणाम सभी प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की व अपने छोटे से जीवन में 6वीं बार रक्त दान किया साथ ही मात्रीकुण्डीया बांध के गेट खुलते हुए देखने का आनंद लिया

देवी लाल जी प्रजापत उदलपुरा