लसड़ावन में दुग्ध दर अंतर एवं पारितोषिक वितरण समारोह

लसड़ावन में दुग्ध दर अंतर एवं पारितोषिक वितरण समारोह

लसाड़ावन दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लि., लसड़ावन में दर अंतर एवं पारितोषिक वितरण समारोह

आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना जी। विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम जी झवर,गोपाल जी आंजना पूर्व प्रधान, गोपाल जी कारूंडा, डेयरी डायरेक्टर भरत जी आंजना,शंकर जी धनोरा, नारायण जी हथियाना, प्रकाश जी रेन का खेड़ा, जममनालाल जी बडोदिया, भेरुलाल जी कुंथना।संतोष जी अहीर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव, शैलेंद्र सिंह जी csr वंडर, राहुल जी शर्मा, मेघराज जी जाट, सत्यनारायण जी शनि महाराज,ऊकार लाल जी धाकड़, भेरुलाल जी गाडरी, व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।