शुक्रवार को मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी : मंदिरों में सजाई जाएंगी झांकियां , धार्मिक अनुष्ठानों के साथ होगा कार्यक्रम

शुक्रवार को मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी : मंदिरों में सजाई जाएंगी झांकियां , धार्मिक अनुष्ठानों के साथ होगा कार्यक्रम
शुक्रवार को मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी : मंदिरों में सजाई जाएंगी झांकियां , धार्मिक अनुष्ठानों के साथ होगा कार्यक्रम

कपासन के गांव मुंगाना स्थित श्री सांवलिया आश्रम धाम मंदिर पर सहित कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त शुक्रवार को मनाया जाएगा । आश्रम के पंडित किशन जी खंडेलवाल साहब

ने बताया की आश्रम स्थित मंदिर पर जन्माष्टमी का पर्व मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा । इधर कस्बे की श्री चारभुजानाथ और श्री कल्याणराय जी मंदिर पर भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा । मंदिरों पर विशेष रूप से झांकियां सजा कर सजावट की जायेगी । विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जायेंगे । शनिवार को नंदोत्सव और अन्नकूट द्वारका प्रसाद झंवर के अनुसार कस्बे कें श्री कल्याण राय जी मंदिर पर 19 अगस्त शुक्रवार श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा । 20 अगस्त शनिवार को नंदोत्सव मनाया जाएगा । दिन में 3 बजे से 6 बजे तक महिलाओं का कीर्तन होगा । शाम 6:30 बजे महाआरती उसके पश्चात 151 किलो अन्नकूट की सब्जी के प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।