कल हजरत दीवाना शाह का 150 वां जन्मदिन : नमाज के बाद चढ़ाया जाएगा झंडा , उर्स को लेकर तैयारियां हुई शुरू कपासन

कल हजरत दीवाना शाह का 150 वां जन्मदिन : नमाज के बाद चढ़ाया जाएगा झंडा , उर्स को लेकर तैयारियां हुई शुरू कपासन

प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र . अ . के 150 वें जन्मोत्सव के मौके पर बुधवार अलम ( झंडा ) चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी । हज़रत दीवाना बाबा का 79 वां सालाना उर्स 3 सितंबर से 5 सितंबर तक आयोजित होगा । जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं । नमाज के बाद चढ़ाया जाएगा झंडा सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खां अशरफी के अनुसार दरगाह शरीफ के अनुसार बुधवार को हजरत दीवाना बाबा का 150 वें जन्मोत्सव है । इस अवर पर आस्ताना ए आलिया के गुंबद और बुलंद दरवाजे पर असर की नमाज के बाद झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी । इस अवसर पर दरगाह परिसर में दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक नातो , मनकबत , तकरीर का प्रोग्राम होगा । 3 सितंबर को सुबह शाही महफिल खाना मे हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन र.अ. की छट्टी शरीफ से उर्स शुरू होगा । 5 सितंबर को जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा । उर्स को लेकर के दरगाह कमेटी की ओर से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है ।

कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन वही कस्बे के मोमिन मोहल्ला स्थित हजरत दीवाना बाबा की कुटिया पर भी जन्मोत्सव मनाया जाएगा । इस अवसर पर बुधवार सुबह व्यास परिवार के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित होंगे । महफिल मिलाद , कव्वालियों का आयोजन होगा । कुटिया पर झंडा पेश किया जाएगा । बाबा की कुटिया दर्शनार्थ दिन भर खुली रहेगी ।