लंपी स्किन डिजीज रोकथाम के लिए एसडीएम ने ली बैठक

भूपालसागर गो वंशों में फैल रही लपी रोग से बचाव एवं इसके लिए सतर्कता को लेकर भूपालसागर उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की बैठक में तहसीलदार राकेश कुमार नामधर , कृषि अधिकारी प्रभुलाल खटीक , नोडल अधिकारी डॉ . शिवाजी होसेकर , सहायक निदेशक डॉ . मंगेश जोशी मौजूद रहे । इस दौरान उपखंड अधिकारी सिंह द्वारा अधिकारियों को लम्पि रोग के रोकथाम के लिए भरसक प्रयास करने व आवश्यक औषधियों को लाकर भंडारण करने की सलाह दी इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ कार्यपालक प्रतिनिधि मंगेश जोशी ने कृषि विभाग द्वारा सहभागिता व सही प्रचार - प्रसार पर बारीकी से ध्यान देने की बात कही । पशु बाड़े में छिड़कने के लिए दवा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में पारंपरिक कीटनाशकों जैसे निम का तेल , करंजुले का तेल , साबुन को पानी में भी कर छिड़काव भी कर सकते है । बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इसी माह में पंचायत समिति के समस्त सरपंच उपसरपंच एवं प्रधान की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जाएगी । एसडीएम सिंह ने संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग से आग्रह किया कि जिले में जहां भी विभाग के तकनीकी कर्मचारी , सहायक कर्मचारी उपलब्ध हो उनमे से कुछ कर्मचारियों को भूपालसागर उपखण्ड में लगाया जाये ताकि यहां पर भी चिकित्सा का लाभ ग्रामीणों को मिल सके । भूपालसागर उपखण्ड में अभी कई स्थान ऐसे है जहां पर पशुओं को इलाज नहीं मिल पा रहा है , इसके साथ ही उन्होंने उन सभी स्वयंसेवकों व भामाशाहों के प्रति इस दौरान आगे आकर दिए गए आर्थिक व सेवा सहायता के लिए सभी का अभिवादन किया ।