राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल महाकुंभ मुंगाना

आज मुंगाना गाँव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल महाकुंभ का अंतिम दिन  फाइनल टूर्नामेंट हुआ इसमें क्रिकेट में मेवदा कॉलोनी से मुंगाना विजय रही और खो खो खेल में मेवदा गांव से मुंगाना की टीम विजय रही और कबड्डी में मुंगाना की ए टीम से बी विजय रही और इस प्रकार क्रिकेट महिला में मुंगाना विजय और वालीबॉल, शुटिंग वॉलीबॉल में भी मुंगाना विजय रही आज फाइनल मैच हुआ उसके बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ इसमें मुख्य अतिथि मांगीलाल जी अहिर मुकेश चंद्र जाट , पुष्कर जी पारीक , रामलाल जी अहिर आदि उपस्थित रहे उसके बाद में ओलंपिक ध्वज नीचे उतारा गया और राष्ट्रगान हुआ और मांगीलाल अहिर साहब ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल महाकुंभ का समापन की घोषणा की जिसमें सभी गुरुजनों का बहुत बड़ा सहयोग रहा और राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल महाकुंभ की अध्यक्षता कर रहे चंदनबाला पारीक जी पति साहब  वसीम खान, रतन लाल जी जाट , योगेंद्र जी सोनी, राजेंद्र जी व्यास ,सुनील जी सुखवाल

आदि सभी गुरुजनों का ओर समस्त ग्रामवासी मुंगाना गाँव का पुरा सहयोग रहा