मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह सुखावत का मुंगाना गाँव में किया स्वागत सम्मान।

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर में हुए यूनिवर्सिटी चुनाव में चुन कर आये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह सुखावत का मुंगाना गाँव में श्री राम सर्कल पर माला पहनाकर उपरना ओडा़ कर स्वागत किया उसके बाद में राधेश्याम जी वैष्णव के फार्महाउस मुंगाना पर भी माला पहनाकर उपरना ओडा़ मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर रूप बसंत जी वैष्णव पियूष वैष्णव गणेश जी जाट साहब गोविंद जाट ने अध्यक्ष साहब का स्वागत किया गया।।