jks युवा मंडल के स्वयंसेवक दिन रात जुटे हुए है। संक्रमित गायों के उपचार के लिए अलग से कोरन्टीन करके बीमार गायों की सेवा कर रहे

jks युवा मंडल के स्वयंसेवक दिन रात जुटे हुए है। संक्रमित गायों के उपचार के लिए अलग से कोरन्टीन करके  बीमार गायों की सेवा कर रहे
jks युवा मंडल के स्वयंसेवक दिन रात जुटे हुए है। संक्रमित गायों के उपचार के लिए अलग से कोरन्टीन करके  बीमार गायों की सेवा कर रहे

प्रदेश में जहां एक ओर लम्पी संक्रमण फैलने से गायों की स्थिति प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। वहीं उन्हें बचाने के लिए jks युवा मंडल के स्वयंसेवक दिन रात जुटे हुए है। संक्रमित गायों के उपचार के लिए अलग से कोरन्टीन करके बीमार गायों की सेवा कर रहे हैं। गो सेवक बारी बारी से लगातार सेवाएं दे रहे हैं।

गोसेवकों द्वारा बीमार गायो एवं अन्य गायो पर प्रतिदिन दवा का छिड़काव किया जा रहे हैं। गोसेवक राधेश्याम ओर श्याम लाल द्वारा प्रतिदिन गायो की देखरेख ओर चारे की व्यवस्था की जा रही हैं। बीमार गायों की सूचना मिलते ही उपचार के लिए गोसेवक मौके पर पहुंच जाते हैं। गो सेवकों द्वारा चलाई जा रही मुहिम में कपासन व आसपास के लोगों का आर्थिक सहयोग में आगे आ रहे हैं।

NYV धर्मराज ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज को लेकर जय खाखलिया श्याम गोशाला समिति ने संक्रमित गायों का उपचार कराना शुरू किया है जिसके अंतर्गत हर घर रोटी अभियान से गांव के प्रत्येक घर से रोटी एकत्रित करके LSD दवा के साथ गायो को रोटी खिलाई गई ,आयुर्वेदिक लड्डू बना कर गोवत्स को प्रतिदिन खिलाया जा रहा है साथ ही गोवत्स के टिकाकरण किया जा रहा है jks यूथ क्लब के गो सेवको के प्रयास से आज 2018 से संचालित गौशाला में पाली जा रही 150 से अधिक गोवत्स में कभी किसी बीमारी का अधिक फैलाव नही हुआ है और इन्ही प्रयासो से अभी तक बहुत कम गोवत्स में ही लम्पि रोग के लक्षण दिखे है उन्हें अलग से कोरन्टीन करके इलाज किया जा रहा है , गो शाला में किसी भी गाय की मृत्यु पर उसकी देह को टेक्टर के माध्यम से ले जाकर जेसीबी के माध्यम से गड्डा करके दफनाया जाता है ताकि अन्य जानवरो में किसी प्रकार का रोग नही फैले इन सभी कार्यो में भगवान लाल, नाना लाल, मुकेश, लोकेश ,नारायण, धनराज, भूरा लाल का सहयोग मिल रहा है