अमरनाथ मित्र मंडल भव्य कावड़ यात्रा मात्रिकुण्डिया महामंडलेश्वर महादेव से कपासन जलेश्वर महादेव तक
जय भोले।। ????
बंधुओ आगामी 7 अगस्त 2022 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कावड़ यात्रा आयोजित करने का तय हुआ है।
इसलिए आपको अपनी कावड़ तैयार कर के 7 तारीख सुबह 6:30 baje पांच बत्ती चौराहे पर आना है।
आप अपने इष्ट मित्रों को भी अधिक से अधिक संख्या में सुचित करे, ताकि यात्रा को भव्य रूप दिया जा सके।
जय भोले ????????
: कावड़ यात्रा मातृकुंडिया से आरंभ हो कर कपासन जेलेश्वर महादेव पर संपन्न होगी।
7 अगस्त 2022 (रविवार) को भव्य कावड़ यात्रा मातृकुंडिया से कपासन आयेगी।
अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाए।
आप सभी से आग्रह है कि कावड़ यात्रा के आपके निकट मार्ग पर पहुँच कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर के उनका उत्साहवर्धन करे।
सभी शिव भक्तों से निवेदन सरोवर हनुमान जी पहुँच कावड़ यात्रा में सम्मिलित हों पुण्य के भागीदार बन अपने जीवन को शिवलोक की यात्रा करावे !
????????????????????????????????????????????बजरंग दल मेवदा शोभा लाल जाट
????????????????????????????????