कपासन युवक की उपचार के दौरान मौत परिजनों ने गलत इलाज का लगाया निजी चिकित्सालय में किया हंगामा

सन हाईवे मार्ग स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया परिजनों ने गलत इलाज से हुई मौत बता कर हॉस्पिटल में किया हंगामा वहीं सूचना पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश रायपुरिया माय जाब्ता मौके पर पहुंचे पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के रवि बारेगामा पिता प्रमोद बारेगामा विगत 2 दिन से सर्दी जुकाम बुखार का इलाज चिकित्सालय से करवा रहा था सोमवार सुबह युवक की पुनः तबीयत खराब होने पर परिजन निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे उपचार के दौरान मरीज की आकस्मिक मौत हो गई जिसके चलते परिजनों ने गलत ट्रीटमेंट से मौत की बात कह कर हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया निजी चिकित्सालय मैं गठित प्रकरण की जानकारी देते ही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश रायपुरिया निजी चिकित्सालय पहुंचे दूरभाष के माध्यम से थानाधिकारी को प्रकरण के संबंध में अवगत कराया वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर निजी चिकित्सालय के बाहर जाब्ता तैनात कर दिया मामले की गंभीरता को देखते हुए समीपवर्ती थाने भूपालसागर आकोला व पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया
दिन भर चली गहमागहमी के बाद शाम 4:00 बजे बनी सहमति
दिनभर चले गहमागहमी के बाद आखिर शाम 4:00 बजे सहमति बनी व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया इस दौरान उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी थानाधिकारी फूलचंद टेलर मय जाब्ता दिनभर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे घटना की सूचना पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर प्रधान भेरू लाल चौधरी भाजपा नेता प्रमोद बारेगामा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया नगर कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा भी मौके पर पहुंचे
विधायक जीनगर को युवाओं के आक्रोश का करना पड़ा सामना
घटना की जानकारी होने पर दोपहर क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर निजी चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्हें युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा युवाओं ने राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पड़े पदों को लेकर विधायक के समक्ष विरोध जताया