महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हमारी शान बेटीयां

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
दौसा l लाईफ केयर परिवार संस्था के तहत सामाजिक और जीवन बदलने वाला कार्यक्रम की ओर से चलाई जा रही मुहिम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ के तहत आज महिला सशक्तिकरण पर चर्चा - हमारी शान बेटीयां पर एक विशाल सेमिनार का आयोजन रावत पैलेस दौसा में किया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि आर.के. बैरवा फिल्मी एक्टर दिल्ली और विशिष्ट अतिथि नीता माथुर राजस्थान पुलिस सुरक्षा सखी जयपुर और विमला कंवर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राष्ट्रीय महामन्त्री, अतिथि प्रसादी लाल बैरवा एल.आई.सी. जयपुर, राम गोपाल बैरवा एंटी करप्शन ब्यूरो और संस्था के एम.डी. भागचन्द निकटपुरी, अध्यक्षा सुनीता देवी, सचिव रेखा बौद्ध रहे। माहत्मा बुध्द के चित्र पर पुष्पारपित कर भारतीय संविधान की प्रसतावन का वाचन कर समरोह का शुभारम्भ किया। समारोह में विमला कंवर न बेटियों पर आए दिन हो रही घटना रोकने के लिए कहा की हम हर एक सदस्य को जिम्मेदारी लेनी होगी की अपने नजदी की बेटियों पर हो रही घटनाओं का पता चलते ही बिरोध करना चाहिए। क्योंकि आज वो किसी ओर की बेटी है कल आपकी भी हो सकती हैं। इसलिए हर बेटी को अपनी बेटी समझ कर उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। बेटी हमारे समाज और हमारे देश का गर्व है। इनको संजोए रखना हमारी जिम्मेदारी। संस्था के एम.डी. ने संस्था द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और आगे बढ़ाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संस्था द्वारा दिए जा रहे आठ प्रकार के फायदे के बारे में विस्तार से बताया और लोगों को बताया कि अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़कर इन का लाभ उठाएं। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा है की संस्था पिछले 2 वर्ष से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ को लेकर जो कार्य किया है वह सराहनीय है। मैं संस्था को पूर्ण विश्वास दिलाना चाहता हूं की आपकी इस मुहिम में कभी भी किसी भी प्रकार की कोई रुकावट या परेशानी आती है तो मैं तन मन धन से संस्था के साथ खड़ा हूँ क्योंकि अगर बेटियां है तो हमारा घर हमारा समाज और देश है। इसलिए बेटियों को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज मुख्य अतिथि ने संस्था की वेबसाइट www.lifecarepariwar.org को भी लांच किया। संस्था द्वारा आज छ: बेटियों के जन्म उत्सव पर उपहार स्वरूप आर्थिक सहयोग भी दिया गया और संस्था में अच्छा कार्य करने वाले 8 कार्यकर्ताओं को भी इनाम देकर उनका भी उत्साहवर्धन किया गया। संस्था की सचिव रेखा बौद्ध ने बताया कि हमारी संस्था बेटी के जन्म पर उपहार, बेटी की शादी पर कन्यादान के रूप में आर्थिक सहयोग, स्वरोजगार के लिए मदद, बेटा व बेटी की उच्च शिक्षा के लिए सहयोग, व्यवसायिक ट्रेनिंग, सदस्य की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार वालों को सहयोग दिया जाता है। तमन्न, कोमल एण्ड पार्टी के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। संस्था की अध्यक्षा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन अशोक कुवाल ने किया।आज के समारोह में स्टेट कोऑर्डिनेटर जी.एस. बरनाला और चुकेश वेदवाल, सोशल मीडिया मैनेजर दीपक बड़गोत्या, सचिन निकटपुरी हीरालाल बैरवा, गुलाब देवी, शीला मीणा, सुगना कुंडल, कृष्णा गंगापुर सिटी, गायत्री बैरवा भीमपुर मौजूद रहे