जन जन की मानसिकता एवं पर्यावरण शुद्धि, तथा विश्व कल्याण हेतु वृक्ष रोपण एवमं यज्ञ किया गया

जयपुर l देश के ७५वें स्वाधीनता दिवस १५ अगस्त,२०२२ सोमवार को "आचार्य समूह"महर्षि बालीनाथ ज्योतिष एवमं संस्कार शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (पंजीकृत) राजस्थान जयपुर के प्रथम प्रेरणा श्रोत / प्रमुख संस्थापक पंडित भवानी शंकर गोठवाल के ६८वें जन्म दिवस पर जन जन के मन की एवम् पर्यावरण की शुद्धि, विश्व कल्याण हेतु पंडित रामरतन आर्य ( टोंक) ने ग्यारह पंडितों को को साथ लेकर यज्ञ किया । जयपुर ग्रेट के वार्ड नंबर १४५ के अंबेडकर नगर करतार पूरा के शिव मंदिर प्रांगण में अंबेडकर नगर विकास समिति के अध्यक्ष, महासचिव एवम् कॉलोनी वासियों ने "आचार्य समूह" के तीन सत्र के चुने हुए तीन अध्यक्ष, महा सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पंडित भवानी शंकर गोठवाल द्वारा उपलब्ध कराए गए कलमी आम व आवले के चार वृक्ष पार्षद नरेश शर्मा की उपस्थिति में लगाए । पंडित रामरतन आर्य के आचार्यत्व में पंडित पी डी भारद्वाज, पंडित लक्ष्मी चांद पंडित लादू राम, पंडित गोपाल लाल संस्था के पूर्व कोषाध्यक्ष / महासचिव, पूर्व महासचिव /कोषाध्यक्ष पंडित भवानी शंकर गोठवाल, महा सचिव पंडित रामरतन आर्य, कोषाध्यक्ष पंडित हरिप्रसाद, उपाध्यक्ष पंडित महावीर आनंद आचार्य बूंदी, सहायक कोषाध्यक्ष पंडित रामदेव शास्त्री, कार्यालय मंत्री पंडित संजय आचार्य, समूह के सचिव तथा गुरुकुल संत समिति के अध्यक्ष पंडित रामनिवास दास पंडित राम गोपाल कार्यकारिणी के सदस्यों ने पंडित भवानी शंकर गोठवाल के निज निवास पर अनेक गण मान्य लोगों को साथ लेकर यज्ञ किया, आशीर्वाद दिया साथ ही भोजन प्रसादी ग्रहण की । इस पूरे कार्यक्रम को मानसिक उपस्थिति से सफल करने का श्रेय पत्रकार देवी लाल बैरवा जी को जाता है। जैसा कि बताया गया है यह समस्त कार्य श्रीमती /श्रीमान पंडित भवानी शंकर गोठवाल के जन्मदिन पर उनके द्वारा करवाया गया l