समाजसेवी जगदीश नारायण रमन जी के पुत्र कविल रमन का 40वां जन्म दिवस आरएएस कल्ब में धूमधाम से मनाया गया

समाजसेवी जगदीश नारायण रमन जी के पुत्र कविल रमन का 40वां जन्म दिवस आरएएस कल्ब में धूमधाम से मनाया गया

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर 

जयपुर 16 जुलाई 2022 को समाजसेवी जगदीश नारायण रमन जी के छोटे पुत्र कविल रमन का 40वां जन्म दिवस आरएएस कल्ब जयपुर, दैनिक भास्कर के पास धुमधाम से मनाया गया l इस दौरान दादी रामप्यारी देवी, जय नारायण बैरवा पूर्व विधायक, लक्ष्मी नारायण बैरवा पूर्व विधायक, किशोर कुमार रमन, विरेन्द्र कुमार रमन, ज्ञान जी अग्रवाल (अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं व्यापारी), पुष्पेन्द्र भारद्वाज विधायक प्रत्याशि, पवन दुबे, महेश घावनियां, मम्मी-पापा जगदीश नारायण रमन, राजकुमारी रमन, बडे भाई लविश रमन, वर्षा रमन, एवं रामजीलाल जी, नंद किशोर जी, रामस्वरूप जी एवं निहाल दैनिक समाचार के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर देवीलाल बैरवा ने 40वें जन्म दिवश की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं ओर लंबी उम्र की कामानांऐ कि इस दौरान नविता, विमला, उर्मिला, कंचन, श्रैया, योगेश जी, अनुष्का, कुलश्रेठ जी, कविल रमन की पत्नी पुष्पा रमन, शिवम रमन, गौरी रमन, देवश्री रमन, प्रेक्षा रमन, हृदय रमन, वंश रमन, एवं मायरा रमन, आदी सभी लोगों ने कविल रमन के 40वें जन्मदिवस पर सभी ने लंबी उम्र की कामनांऐ की व हार्दिक शुभ कामनाएं दी l