वीर मंगल पांडे
हुतात्मा वीर मंगल पाण्डे ……..!
34वीं बंगाल नेटिव इंफेंट्री का सिपाही नम्बर 1446 जिसने प्रथम भारतीय स्वाधीनता की पहली गोली देश धर्म की रक्षा के लिये चलाई थी । आज उनका जन्म दिवस हैं ।
आज यानी 17 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बालियाँ ज़िले के नगवा ग्राम में धर्म निष्ठ ब्राह्मण परिवार में हुआ ।
वे 22 वर्ष की आयु में 1849 को ईस्ट इंडिया कम्पनी की बंगाल नेटिव इंफेंट्री में भर्ती हुए ।
अंग्रेजों की दासता के विरुद्ध 29 मार्च 1857 रविवार की शांत दोपहर को मंगल पांडे ने लेफ़्टिनेंट B H बो के सीने में अपनी “ब्राउन बीज़ “ राइफ़ल की गोली उतार कर 1857 की महान क्रांति का सूत्रपात किया ।
इसके लिये उन्हें 8 अप्रैल 1857 को बैरकपुर की छावनी में फाँसी पर चढ़ाया गया ।
मित्रों ….! याद रखना हमें आज़ादी “बिना खड्ग बिना ढाल “ उठाये नहीं मिली हैं । हम ज़िंदा हैं अपने बलिदानों के बल पर ।
वन्दे भारत मातरम् !!
सत्य सनातन धर्म की जय
✍️Prithvi Singh Bhojpura
बजरंग दल मेवदा शोभा लाल जाट