रोहित सिंह राजपूत बने विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल प्रखंड संयोजक कपासन !

रोहित सिंह राजपूत बने विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल प्रखंड संयोजक कपासन !
रोहित सिंह राजपूत बने विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल प्रखंड संयोजक कपासन !

कपासन दिनांक 24 जुलाई 2022

रोहित सिंह राजपूत बने विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल प्रखंड संयोजक कपासन !

प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक खाम का बालाजी चित्तौड़गढ़ स्थित मंदिर प्रांगण में शनिवार को आयोजित हुई !

जहां विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ मनोज सोनी , बजरंग दल जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ जगदीश चंद्र मेनारिया जिला सहसंयोजक योगेश दशोरा एवं विश्व हिंदू परिषद तहसील अध्यक्ष कपासन दिलीप बारेगामा की अनुशंसा पर बजरंग दल प्रखंड संयोजक कपासन के पद पर रोहित सिंह राजपूत की नियुक्ति की गई एवं इसी के साथ प्रखंड स्तर कार्यकारिणी विस्तार करते हुए प्रखंड सुरक्षा प्रमुख पद पर अंकित वैष्णव , प्रखंड गोरक्षा प्रमुख शुभम सोनी , प्रखंड सह संयोजक बंटी सेन , महाविद्यालय प्रमुख तरुण बारेगामा , व्यायामशाला प्रमुख राकेश बारेगामा एवं विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री राम लाल अहीर को नियुक्त किया गया ! 

जिला कार्यकारिणी द्वारा अखंड भारत दिवस रक्षाबंधन पर्व एवं संपूर्ण विधानसभा में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा तन मन धन से संगठन के प्रति समर्पित भाव लेकर काम करने का संकल्प लिया ! 

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड कार्यकारिणी आगामी कुछ दिनों में कपासन नगर एवं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही नवीन कार्यकारिणी का निर्माण करेगी !