बिनोता विमलनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर पर जयकारो के साथ ध्वजारोहण

बिनोता विमलनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर पर जयकारो के साथ ध्वजारोहण
बिनोता विमलनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर पर जयकारो के साथ ध्वजारोहण

बिनोता कस्बे के विमलनाथ जैन मंदिर पर बुधवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ हुआ

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

24 मई

 निम्बाहेड़ा   समाज के विक्रम मुनेत ने बताया कि मेवाड़ दशोद्वारक परम् पूज्य आचार्य देवेश जितेंद्र सुरीश्वर म,सा,के शिष्य प,पु, आचार्य देवेश निपुनरत्न सुरीश्वर म,सा के आशीर्वाद से बुधवार प्रातः 11 बजे ध्वजा कार्यक्रम संघ से जुड़े बड़ी संख्या में महिला पुरुषों की उपस्थिति में हुवा ध्वजारोहण कार्य से पूर्व आयोजक परिवार एवम समाज के महिला पुरुषों की उपस्थिति नवकारसी पूजन प्रात 8 बजे से प्रारम्भ हुई मन्दिर में स्थापित विमलनाथ भगवान सहित सभी प्रतिमाओं का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई वरघोड़ा कार्यक्रम प्रातः 9,30 बजे विजय सिंह मुनेत के घर से बेंडबाजो के साथ प्रारम्भ हुवा जो गाव के प्रमुख मार्गों से होता हुवा विमल नाथ मंदिर पहुँचा जहाँ भगवान के विग्रह की आरती की गई शुभ मुहर्त में ध्वजा चढ़ाई गयी ध्वजारोहण कार्यक्रम के लाभार्थी देवी लाल सुजान मल कन्हैया लाल नाहटा परिवार जावी नीमच एवम अनिल कुमार ,संजय कुमार युवराज बेगानी परिवार नीमच द्वारा किया कार्यक्रम करीब दस गावो के संघ से जुड़े अनुयायी उपस्थित रहे।