कुंभा नगर पुलिस लाइन के पास बजरंग कॉलोनी निवासी लक्ष्मण दास की बाइक हुई चोरी सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में हुआ कैद 

चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र कीर्ति प्लाजा होटल के पास फ्रेंड्स कलेक्शन दुकान के सामने से दो वक्तियों ने अल सुबह दिया बाइक चोरी की घटना को अंजाम सारा घटनाक्रम हआ दुकान पर लगे कैमरे में कैद  

कुंभा नगर पुलिस लाइन के पास बजरंग कॉलोनी निवासी लक्ष्मण दास की बाइक हुई चोरी सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में हुआ कैद 

चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र कीर्ति प्लाजा होटल के पास फ्रेंड्स कलेक्शन दुकान के सामने से दो वक्तियों ने अल सुबह दिया बाइक चोरी की घटना को अंजाम सारा घटनाक्रम हआ दुकान पर लगे कैमरे में कैद  

प्राप्त जानकारी अनुसार कुंभा नगर पुलिस लाइन के पास बजरंग कॉलोनी नवासी लक्ष्मण दास बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर घर जाकर अखबार बेचने का कार्य करता है अपनी मोटरसाइकिल पर आज सुबह भी वह अखबार बेचने ही निकला था लेकिन लगभग 5:15 के आसपास उसकी मोटरसाइकिल पंचर हो गई जब वह अखबार बांट रहा था कीर्ति प्लाजा होटल के पास तो उसने अपनी मोटरसाइकिल को किसी सुरक्षित जगह रखने की सोचा तो उसने देखा कि कीर्ति प्लाज़ा होटल के पास फ्रेंड्स कलेक्शन की दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं 

तो उसने अपनी मोटरसाइकिल वहां छोड दी और किसी अन्य अपने परिचित की गाड़ी से अखबार वितरण करने चला गया हैंडल लॉक लगाकर 

लेकिन जब वह वापस आया उसे जगह जहां उसने बाइक छोड़ी थी लेकिन वहां मोटरसाइकिल न पाकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई  

उसने अपने इस बारे में परिवारजनों को भी सूचना दी घटना की ओर सदर थाने में जाकर रिपोर्ट भी लिखवाई 

तो थाने से   ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी उसके साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किये  

तो उन सब ने कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा  कि दो लड़के सुबह 5:30 पर एक मोटरसाइकिल पर आए जिसमें से एक लड़का जिसने गले में सफेद गमछा डाल रखा है और हाथ में कड़ा पहन रखा है वह लक्ष्मण दास बैरागी की मोटरसाइकिल डुप्लीकेट चाबी लगाकर जैसे तैसे स्टार्ट करके ले जाता हुआ नजर आया 

लक्ष्मण दास बैरागी ने सीसीटीवी की वीडियो रिकॉर्डिंग निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ चित्तौड़गढ़ मुकेश कुमार जोशी साथ भी साझा की जो आप सबको दिखाई जा रही है 

सदर थाना पुलिस चित्तौड़गढ़ कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल जल्द करेगी खुलासा