चित्तौड़गढ़ से रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिनेश वैष्णव को मिला राष्ट्रीय अवार्ड। 

चित्तौड़गढ़। भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनेशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उडिसा, बिहार, उतरप्रदेश, नेपाल देश समेत विभिन्न राज्यों से आए 200 से अधिक रक्त दान दाताओं और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले के लिए हनुमानगढ़ के एस. के. डी . यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

चित्तौड़गढ़ से रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिनेश वैष्णव को मिला राष्ट्रीय अवार्ड। 

*स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 200 से अधिक प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया।*

*रक्त दान दाताओं का सम्मान मानव जीवन को बचाने में प्रेरणा बनेगा।*

चित्तौड़गढ़। भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनेशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उडिसा, बिहार, उतरप्रदेश, नेपाल देश समेत विभिन्न राज्यों से आए 200 से अधिक रक्त दान दाताओं और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले के लिए हनुमानगढ़ के एस. के. डी . यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर के 200 से अधिक प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिसमें चित्तौड़गढ़ के विजयपुर निवासी दिनेश वैष्णव को पीड़ित मानव सेवा, रक्तदान क्षेत्र और अंगदान में अभुतपूर्व कार्य करने पर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी दिनेश वैष्णव को राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं बता दें कि देश भर की कई राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को रक्तदान के क्षेत्र में दिनेश वैष्णव काफी लम्बे समय से सहयोग देते आ रहे हैं।

हनुमानगढ़ की धरा पर ऐसा बिरला आयोजन पहली बार हुआ, जहां पर देश के कोने-कोने से आए बंधु और मातृशक्ति ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूत पूर्व उल्लेखनीय कार्य किए। अनेक लोग तो 100 से अधिक बार रक्तदान दे चुके तो कई ने अंगदान और मानव को बचाने में अपन पुरा जीवन समर्पित कर दिया।समारोह पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता शराबबंदी कानून की अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने की। विशेष अतिथि के रूप में आई. एम. ए. प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम.पी. शर्मा रिटायर्ड आई. पी. एस गिरीश चावला आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश सचिव पूनम गोधारा यातयात प्रभारी राजेंद्र कुमार जिला चिकित्सालय पी. एम . ओ. डॉक्टर मुकेश पोटलिया ने की भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनशन अध्यक्ष वेदु जोरड़ संरक्षक विक्रम धूड़िया भी मंचस्थ थे।

 

समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा को पुनित कार्य माना जाता है और लेकिन इसमें भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सेवा की जाती है उसे सबसे महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि भारतीय संस्कृति जीव दया की संस्कृति है यहां प्राणी मात्र की रक्षा का संकल्प लिया जाता है ऐसे में यदि रक्तदान देकर मानव जीवन बचाने के लिए काम किया जाता है तो वह सबसे महत्वपूर्ण होता है। आपने रक्तदानदाताओं के इस पुनित कार्य की सराहना करते हुए सम्मान करने वाली संस्था भाईचारा वेलफेयर ऑर्गनेशन की भी प्रशंसा की।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए आई. एम. ए. प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम. पी. शर्मा ने कहा कि एक समय था जब अपनों को अपने भी रक्त देने से घबराते थे लेकिन उस दौर में भी रक्तदानदाता जीवनदाता बनकर सामने आते थे, उन्होंने न केवल रक्तदान कर एक व्यक्ति का जीवन बचाया बल्कि अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित किया जिसके कारण आज बड़ी संख्या में रक्तदानदाता है। मानव जीवन के लिए रक्त सबसे महत्वपूर्ण है। देश की आजादी के लिए भी नेताजी सुभाषचन्द्र बाॅस द्वारा रक्त मांगने से लेकर मानव जीवन बचाने तक में रक्त सबसे महत्वपूर्ण है। तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित के भावों के साथ रक्तदानदाता जिस शिद्दत के साथ अपना रक्तदान करते हुए मानव जीवन को बचाने का काम कर रहे है वह सराहनिय है। गोधारा ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में हनुमानगढ़ में भी पीछे नहीं है। हनुमानगढ़ के नागरिक न केवल सेवा कार्य करते है बल्कि सेवा कार्य करने वाले महानुभावों का सम्मान करने का प्रेरणादाई काम भी करते है। 

विशेष अतिथि ने कहा कि सेवा के संस्कार हनुमानगढ़ की माटी में समाहित है। इस धरा पर विभिन्न राज्यों से आऐ रक्तदानदाताओं का सम्मान पूरे प्रदेश में सेवा की एक मिसाल कायम करेंगा। 

भाईचारा वेलफेयर ऑर्गेनेशन संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से हजारों रक्तदानदाता पुनित कार्य से जूड़े है। प्रत्येक व्यक्ति अपने निजी कार्यो से भी ऊपर रक्तदान के कार्य को रखता है और अपने संकल्प को पूरा करने में दिन-रात जूटा रहता है। हजारों लोगों की जान रक्तदानदाताओं के माध्यम से बची है इसके साथ ही आर्गन डोनेशन के क्षेत्र में भी फाउडेशन काम करता है। पूरे देशभर से आऐ रक्तदानदाता अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने का काम करते है। रक्तदान करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करता है और किसी का जीवन बचाने में भागीदार बनता है।

 राष्ट्रीय अवार्ड सेरेमनी में सभी प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। आभार वेदू जोरढ़ और विक्रम दूड़िया ने माना।