एक क्विंटल डोडाचूरा तस्करी के मामले में तीन साल से फरार पांच-पांच हजार रुपये के तीन ईनामी बदमाश गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 16 जून। पुलिस थाना बड़ीसादड़ी के एनडीपीएस एक्ट के 100 किलोग्राम डोडाचुरा के मामले मे 3 साल से फरार पांच-पांच हजार रूपये के ईनामी तीन वांछित आरोपियों को पुलिस की विशेष टीम ने छोटीसादडी से गिरफतार किया है।
एक क्विंटल डोडाचूरा तस्करी के मामले में तीन साल से फरार पांच-पांच हजार रुपये के तीन ईनामी बदमाश गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 16 जून। पुलिस थाना बड़ीसादड़ी के एनडीपीएस एक्ट के 100 किलोग्राम डोडाचुरा के मामले मे 3 साल से फरार पांच-पांच हजार रूपये के ईनामी तीन वांछित आरोपियों को पुलिस की विशेष टीम ने छोटीसादडी से गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया गया कि वर्ष 2021 मे थानाधिकारी थाना बडीसादडी ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान सरथला गांव चौराहे से एक मारूती स्वीप्ट डीजायर कार में भरा हुआ 100 किलोग्राम डोडाचुरा को जब्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा किया जा रहा था। जिसमे थानाधिकारी मंगलवाड ने अनुसंधान के दौरान पूर्व में दो आरोपियों डूंगला थाने के बाघपुरा अरनेड़ निवासी राजु सिंह पुत्र नारायण सिंह रावत व पालोद थाना डूंगला निवासी हिम्मत लाल गर्जर पुत्र भैरूलाल गुर्जर को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया था।
इसी मामले मे प्रतापगढ़ जिले के सेमरडा थाना छोटीसादडी निवासी दुर्गेश पुत्र सुजानमल पाटीदार, मदन पुत्र सुजानमल पाटीदार व रामदेवजी स्वरूपगंज थाना छोटीसादडी निवासी पुष्कर पुत्र अमृत लाल सुथार फरार होकर वांछित चल रहे थे। जिन पर प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच-पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया जाकर तलाश कर गिरफतार करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. , थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. व थानाधिकारी मंगलवाड रामसिंह उ.नि. द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार स.उ.नि., लेखराज स.उ.नि., हैड कानि. राकेश, कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, सुरेन्द्र पाल, रतन, मुकेश व करनल की टीम का गठन किया गया।
टीम को सूचना मिली की मामले में वांछित आरोपी दुर्गेष, मदन, पुष्कर तीनो दिन मे घर से बाहर रहते है, केवल दिन मे दोपहर मे अपने अपने घर खाना खाने आते है। जिस पर स.उ.नि. सूरज कुमार मय टीम द्वारा सूचना के अनुसार दिन के समय दोपहर करीब 12 से 2 बजे के बिच आरोपियों की सकुनत पर पहुच तीनो आरोपियों को डिटेन कर थानाधिकारी मंगलवाड को सपुर्द किये गये ।