पूरा देश आजादी के 75 साल को अमृत महोत्सव मना रहा तिरंगा यात्रा
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेवदा के नन्हे मुन्हे बच्चों ने तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का माहौल बना दिया।
शिक्षक राजेन्द्र व्यास ने बताया कि पूरा देश आजादी के 75 साल को अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में प्रतिदिन देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 12 अगस्त को विद्यालय में देशभक्ति गीत कार्यक्रम मनाया जाएगा तथा स्वतन्त्रता दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी चल रही है। विद्यालय स्टॉफ व बच्चे उत्साह से सभी कार्यक्रम मना रहे है।