विधायक श्रीमान ललित जी ओसवाल की साइकिल यात्रा का आकोला में स्वागत किया
बड़ी सादड़ी के लोकप्रिय विधायक श्रीमान ललित जी ओसवाल की साइकिल यात्रा का आकोला में स्वागत किया
गया साथ में अकोला के सरपंच प्रतिनिधि शंकर जी मालीवाल कपासन ग्रामीण मंडल के युवा मोर्चो अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान,उपसरपंच भेरू लाल जी जाट पार्टी के कोषाध्यक्ष शंकर जी साहू वार्ड पंच पंकज जी टेलर, हिम्मत जी टाक ,नवीन टेलर एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।