आज आजादी के #अमृत_महोत्सव व 15 अगस्त #स्वतंत्रता_दिवस के शुभ

????????????भारत माता की जय। भारत के राष्ट्रीय ध्वज को केसे सम्मान सुरक्षित रखना है । जिसका विडियो बना हुआ है आप देंखे ऑ

*तिरंगा ने कहा मैं सिर्फ़ तिरंगा नहीं हूँ , लाखों स्वाधीनता सैनानियों की जान हूँ । केशरिया सबसे ऊपर क्योकि सबक त्याग और वलिदान हूँ ।। मैं ही शांति व सद्भाव हूँ सफेद आन वान ओर शान हूँ । केशरिया व लिए सफेद तब खुशहाली का पैगाम हूँ ।। हरि भरी खुशहाल हो धरती मैं सबका हिंदुस्तान हूँ । तिरंगा ने कहा मैं सिर्फ़ तिरंगा नहीं हूँ , लाखों स्वाधीनता सैनानियों की जान हूँ ।। लिए बीच मे अशोक चक्र मैं सब धर्मों का सम्मान हूँ । मैं ही गांधी मैं ही सुभाष महारानी लक्ष्मीबाई की आन हूँ ।। मैं ही झांसी की रानी की तलवार की पहचान हूँ । मैं जलियाबाला बाग के अमर शहीदों का सम्मान हूँ ।। मैं भारत मां के गौरव का सम्मान था सम्मान तिरंगा ने कहा मैं सिर्फ़ तिरंगा नहीं हूँ , लाखों स्वाधीनता सैनानियों की जान हूँ ।।*