कपासन उपखंड अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम दिया गया ज्ञापन
कपासन उपखंड अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम दिया गया ज्ञापन
जालौर जिले में हुई दलित समाज के विद्यार्थी इंद्र कुमार पिता देवाराम मेघवाल दलित निवासी सुराणा तहसील सायला जिला जालौर इंद्र कुमार आयु 9 वर्ष सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी के साथ में मारपीट की गई जिसमें बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था का कि वह प्रिंसिपल के मटके से पानी पी लिया जिसके चलते हैं प्रिंसिपल ने छोटे से बच्चे इंद्र कुमार मेघवाल को जातीय व्यवस्था पूर्ण नादान बच्चे को नीच छूत जाति की गाली गलौज करते हुए जान से मारने के उद्देश्य से बुरी तरह से मारपीट की जिससे 9 साल के बच्चे इंद्र मेघवाल के कान में आंख गले पेट पर गंभीर अंदरूनी चोट आई जिसकी वजह से अपनी जिंदगी का संघर्ष करते हुए दिनांक 13 अगस्त 2022 को मृत्यु हो गई यह एक सोची-समझी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया इस तरह की घटना को दलित समाज बर्दाश्त नहीं करेगा! पानी पीने पर मारा जा रहा है यह कौन सी आजादी है एक तरफ हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है और दूसरी तरफ आजाद भारत में आज भी मनुवादी मानसिकता की सोच रखने वालों की वजह से हमारे बच्चों को मौत के घाट उतारा जा रहा है उक्त घटना से पूरे देश भर में रोष व्याप्त है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं पूरे राज्य में आंदोलन कर रहे हैं इस तरह की दोबारा कोई घटना ना हो जिसमें उक्त प्रकरण में मांगे रखी गई जिसमें यह कि हत्यारे अध्यापक शैल सिंह को सरकार द्वारा केस ऑफिसर स्कीम के त्वरित कार्यवाही कर फांसी की सजा दिलाई जावे दूसरा मृतक के परिवार को ₹ एक करोड़ रुपए आर्थिक मुआवजा दिलाया जाए तीसरा मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी दी जावे चौथा जिस स्कूल में इस तरह की मानसिकता रखने वाले हो उस स्कूल की मान्यता रद्द की जावे! दलित समाज के साथ कोई इस तरह हरकत ना करें ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हैं एवं नगर के सभी sc-st समाज के युवाओं एवं बुजुर्गों ने इंद्र कुमार मेघवाल को मौन रखकर एवं सांयकाल 7:00 बजे कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
जिसमें कपासन उपखंड अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया!!जिस में उपस्थित पिंटू बुनकर अरुण कोदली रोशन जी मेवाड़ी गोपाल जी हरिजन मांगीलाल जी बेरवा भेरू खटीक कालू जी रेगर राधेश्याम रेगर हजारी जी खटीक विकी छापरवाल सुनील कुमार खटीक भेरू खटीक रवि राव प्रकाश खटीक परमेश्वर खटीक बंसी लाल रेगर रवि छापरवाल विक्की छापरवाल सोनू सोनवाल अंकित लौट दीपक खेरा लिया भेरू लोट गौतम कोदली कैलाश कोदली अमीन कोदली कृष्णा कोदली अविनाश कोदली मोहित छापरवाल गोपाल छापरवाल गोविंद अजय मोची पवन रावत अमित कोदली धर्मराज बुनकर आदि उपस्थित रहे