घोसुंडा डैम का एक गेट खोला आज दोपहर बाद 5:00 बजे
*गंभीरी बांध के पुराने 8 छोटे गेट खोले गए !*
चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में गम्भीरी बांध में लगातार आवक के चलते ऐतिहातन ओवरफ्लो पानी की निकासी के लिए मंगलवार दोपहर तीन बजे पुराने छोटे आठ गेट खोल दिए गए। इससे पूर्व कलेक्टर अरविन्द पोस्वाल, तहसीलदार गोपाल बंजारा ने बांध में हो रही पानी की आवक का जायजा लिया।
सिंचाई विभाग राजेश कुमार गुर्जर के गम्भीरी बाँध ने बताया कि चारों छोटे गेट व रपट से प्रति सैकण्ड 17105 घनफीट पानी की निकासी हो रही ।
घोसुंडा डैम का एक गेट खोला आज दोपहर बाद 5:00 बजे