संत शिरोमणि श्री श्री 1008 अमरा भगत जी के 180 वे पावन जन्म दिवस के उपलक्ष में मुंगाना विशाल जुलूस निकाला गया
संत शिरोमणि श्री श्री 1008 अमरा भगत जी के 180 वे पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में मुंगाना एवं कल्याणपुरा के युवा साथियों एवं गाडरी समाज के द्वारा विशाल शोभा यात्रा एवम वाहन रैली का स्वागत पूरे विधि विधान एवम मंत्रोचार के साथ भव्य रूप महंत श्री 1008 चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में हुआ। इस दौरान भोपाल सागर पंचायत समिति के प्रधान माननीय हेमेंद्र सिंह राणावत एवं कान्हा खेड़ा के पूर्व सरपंच माननीय भेरूलाल जी गाडरी भी उपस्थित रहे।