प्रकाश जाट मेवदा युवा जिला सरंक्षक मनोनीत

प्रकाश जाट मेवदा युवा जिला सरंक्षक मनोनीत

अखिल मेवाड़ जाट समाज द्वारा आयोजित चित्तोड़गड सेंथी स्थित वीर तेजा जाट छत्रावास में सम्पन्न हुई । जिसमे जाट समाज के पदाधिकारियो ने सर्व सहमति से अखिल मेवाड़ युवा जाट समाज चित्तोडगढ के जिला सरंक्षक पद पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम मेंवदा निवासी प्रकाश जाट मेवदा को नियुक्त किया । इस दौरान आयोजित बैठक में आने वाली तेजा दशमी के पर्व एव किसान सम्मेलन को सफल बनाने की युवाओं और पदाधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई ।