छात्रसंघ चुनाव -2022 : सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज में नामांकन कपासन |
छात्रसंघ चुनाव-2022:
सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज में ABVP और NSUI में सीधी टक्कर, डमी कैंडिडेट ने वापस लिया नामांकन
कपासन के सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज में सभी पदों पर ABVP और NSUI में सीधी टक्कर होगी। मंगलवार को ABVP से अध्यक्ष पद पर डमी प्रत्याशी विष्णु कुमार सुखवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अब सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में है और इनमें आमने-सामने की सीधी टक्कर हैं। दोनों ही छात्र संगठनों ने दमखम लगा अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशी के साथ एक प्रत्याशी का भी नामांकन दाखिल करवाया था। अध्यक्ष पद पर कुल तीन और अन्य सभी पदों पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। इसके बाद अब सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं।